Business
By Aastha Paswan
Aug, 17, 2024
Source: Google
वॉरेन बफे दुनिया के शीर्ष निवेशकों में से एक हैं
अगर वह मनी मार्केट में कुछ करते हैं तो दुनिया देखती है.
उनके एक कदम ने निवेशकों की धड़कनें बढ़ा दी है.
उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे खूब पैसा शेयरों से निकाल लिया है.
यह उसके कुल एसेट्स का करीब 25 फीसदी हो गया है.
कंपनी ने ऐपल में लगभग 50 फीसदी हिस्सेदारी घटा दी है.
बैंक ऑफ अमेरिका में भी हिस्सेदारी 8.8 फीसदी घटाई है.
कंपनी के पास कुल कैश और उसके समानांतर एसेट 276 अरब डॉलर का हो गया है.
इससे लोगों के मन में मंदी की आशंका प्रबल हो गई है.