इस गर्मी बच्चों के साथ घूम आए यें 5 Theme park

By Divya Verma

June 01, 2024

Travel

Source : Pexels

गरमी की छुट्टियों की शुरुवात खूब सारी मोज मस्ती से होती हैं ऐसे में अगर थीम पार्क घूम आया जाए तो मज़ा दो गुना बड़ जाता हैं 

Universal Studios Hollywood, California यूनिवर्सल सिटी के नाम से जाने जाने वाला यह थीम पार्क आपको ले जाता हैं जुरासिक पार्क से लेकर हैरी पॉटर की फिक्शनल दुनिया में ,यहां एक बार जरूर जाए

Disneyland Resort ,USA अपने डिज्नी कैरेक्टर और फेयरी टेल तक यहां देखने को सब है ,छोटे से लेकर बड़े तक जहां जाकर एंजॉय करते हैं 

Walt Disney World Resort , Florida तकरीबन 25,000 एकड़ में फैला ये रिसोर्ट अपने होटल से लेकर एंटरटेनमेंट हब के लिए काफी फेमस है यहां पर चार थीम पार्क और दो वाटर पार्क भी हैं

Tokyo Disney , Japan अपने दो रिसोर्ट टोक्यो डिज्नी और टोक्यो डिज्नी सी के लिए फेमस ये रिसोर्ट जापान में हैं डिज्नी मैजिक देखने के लिए लोग यहां छुट्टी मनाने जरूर आते हैं 

Animal Kingdom, Florida अपने भरपूर एंटरटेनमेंट और एडवेंचर के लिए ये रिसोर्ट काफी फेमस है