Cricket 

2024 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली, देखे आकड़े

By Darshna 

Oct 16, 2024

Source: google Images 

भारत बनाम नूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में फैंस को विराट कोहली से काफी उम्मीदें है 

टेस्ट विराट कोहली का पसंदीदा फॉर्मेट है और क्यूंकि सीरीज का पहला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में है, उनसे काफी उम्मीदें लगाई जा रही है  

ये स्टेडियम विराट कोहली के लिए होम ग्राउंड जैसा है क्यूंकि भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए IPL खेलते है  

बंगलौर में विराट के काफी प्रशंक है जो की भारतीय बल्लेबाज़ से टेस्ट में शतक की उम्मीद कर रहे है 

इस साल टेस्ट क्रिकेट में अब तक विराट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है 

2024 में अब तक विराट टेस्ट में एक अर्ध शतक भी नहीं लगा पाए है 

इस साल विराट ने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले है और 6 पारियों में एक भी बार 50 का स्कोर पार नहीं कर पाए है  तीन मैचों की छह पारियों में अब तक विराट ने 157 रन बनाए है 

2024 में विराट ने 31 की औसत से टेस्ट में रन बनाये है 

विराट के ये आकड़े उनके फैंस को चिंता में डाल रहे है, अब देखना ये होगा की क्या वो नूज़ीलैंड के विरुद्ध सीरीज में अच्छी पारी खेल पातें है या नहीं