Viral

Viral Post: उदयपुर में दिखा Russell's viper 

By Ritika

July 13, 2024

'झीलों का शहर' उदयपुर मानसून के समय जितना खूबसूरता लगता है उतना ही डरावना भी हो जाता है, क्योंकि यहां बारिश के मौसम के साथ ही स्नेक बाइट के मामले भी बढ़ जाते हैं

Source-Reddit Source-Google Images

एक रेडिट यूजर ने पोस्ट में सबसे खतरनाक और जहरीले सांप की तस्वीर साझा की है, जिसे देखते ही लोगों ने उसे अलर्ट करना शुरू कर दिया

रेडिट यूजर sagnikraha ने कुछ तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि उसके उदयपुर के आवास के बाहर उसे सांप दिखा

तस्वीरों को देखते ही लोगों ने उस सावधान रहने के लिए कहा क्योंकि ये सांप रसेल वाइपर है, जो अगर एक बार किसी के काट ले तो उस इंसान का वो अंग की काटन पड़ जाता है

रसेल वाइपर करीब 4 फिट लंबा होता है और 2.5 जम्प करता है, यह येलो कलर का होता है और इसमें हिमोटोक्सिन जहर होता है, यह काट लेता है तो ब्लड को फाड़ना शुरू करता है, जिस प्रकार दूध फटता है