Viral

Viral Post: Amazon ने 2 साल बाद किया शख्स का ऑर्डर डिलीवर

By Ritika

Sep 01, 2024

आज के समय में लोग ज्यादातर चीजों को घर बैठे ही ऑनलाइन ऑर्डर कर लेते हैं। जो कुछ ही दिनों में ग्राहकों को मिल भी जाता है

Source-Pexels Source-Google Images

वहीं, ऑर्डर पसंद न आने पर या उसमें कुछ गड़बड़ी होने पर उस सामान के पैसे वापस मिल जाते हैं या फिर उन्हें दूसरा ऑर्डर करने का ऑप्शन मिल जाता है

लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। क्योंकि एक शख्स ने एक ऑर्डर किया था जिसे अमेजन ने 2 साल बाद डिलीवर किया

इस ऑर्डर को ई-कॉमर्स वेबसाइट ने अब यानी 2 साल बाद उस तक पहुंचाया है। पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, '2 साल बाद मेरा ऑर्डर डिलीवर करने के लिए अमेजन को बहुत-बहुत धन्यवाद है

@thetrickytrade

आगे शख्स ने लिखा, 'इतने लंबे इंतजार के बाद मेरा रसोइया काफी ज्यादा खुश हो गया है। यह एक बहुत ही खास प्रशेर कुकर है'

@thetrickytrade

शख्स द्वारा शेयर की गई पोस्ट को अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं

एक यूजर ने पूछा, 'आप कुकर में पहले क्या बनाएंगे या फिर इसे म्यूजियम में देने का सोच रहे हो'

वहीं अन्य ने लिखा, 'मुझे लगता है आपका ऑर्डर पैरलल यूनिवर्स से आ रहा है इसलिए इसे यहां तक आने म 2 साल लग गये'