BOLLYWOOD

Vidya Balan Dussehra Looks: दशहरे पर पारंपरिक लुक पाने के लिए एक्ट्रेस के इन 9 लुक्स को करें रीक्रिएट

By PRIYA MISHRA

OCT 11, 2024

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपने देसी अंदाज के लिए हर जगह मशहूर है

 एक्ट्रेस अक्सर फंक्शन में साड़ी में नजर आती है, जो हर किसी को पसंद आता है

इस दशहरे अगर आप पारंपरिक लुक पाना चाहती है, तो विद्या बालन के इन आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती है

विद्या ने रेड एंड व्हाइट हैंड प्रिंटेड चंदेरी सिल्क साड़ी को सिंपल फॉल पल्लू स्टाइल में प्रिंटेड ब्लाउज के साथ ड्रैप किया है

इस फोटो में फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ विद्या बालन ने गोल्डन शिमर वी नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है

विद्या ने रेड प्रिंटेड पेप्लम टॉप के साथ मैचिंग फ्लेयर्ड प्लाजो पहना है, आप दशहरे में उनका ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

विद्या ने प्रिंटेड साड़ी को डीप राउंड नेक ब्लाउज के साथ पहना है

इस फोटो में विद्या ने येलो एंब्रॉयड्रेड शरारा सूट पहना है

फ्लोरल प्रिंटेड मैरून साड़ी में विद्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं

इस फोटो में विद्या येलो कलर की बनारसी बॉर्डर साड़ी पहनी दिख रही हैं

रेड कलर के मिरर वर्क साड़ी को विद्या ने हाईनेक ब्लाउज के साथ पहना ह