By Ritika
July 08, 2024
हर क्लासरूम में दो तरह के छात्र होते हैं, एक वो जो पढ़ाई में अच्छे होते हैं दूसरे वो जो कमजोर होते हैं, वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो अपने आंसर कॉपी पर कुछ भी लिखकर आ जाते हैं
Source-Gogle Images
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर किसी छात्र की एग्जाम कॉपी दिखाते हुए उसके नंबर के बारे में बताते हैं
इस बच्चे का नाम हर्ष बेनिवाल होता है, जिसे टोटल 80 में से 27 मिलते हैं, यहां सबसे हैरानी की बात तब आती है जब टीचर कॉपी के आखिरी पेज पर बच्चे द्वारा लिखी शायरी को दिखाते है
जिसमें लिखा था “पढ़-पढ़ कर क्या करना है, एक दिन तो मरना है, फिर भी पास होने की इच्छा है…” वीडियो को इंस्टाग्राम पर खुद मास्टर जी ने अपना अकाउंट @rakesh.sharma.sir पर शेयर किया है
Video: @rakesh.sharma.sir
वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, बता दें कि इससे पहले एक बच्चे के दिल के डाइग्राम में अपनी प्रेमिकाओं के नाम लिखने की वीडियो भी वायरल हुई थी