By Ritika
Aug 10, 2024
Source-Google Image
वीडियो देख आपको भी ऐसा लगेगा जैसे किसी फिल्मी सीन को आप हकीकत में देख रहे हों। क्योंकि वह बिना सोचे इतनी खूबसूरती के साथ छलांग लगा रहे हैं जैसे वह किसी मैदानी इलाके में हो
@natureisamazing
ये वीडियो एक्स पर @natureisamazing अकाउंट से शेयर किया है। 7 सेकंड के वीडियो को अभी तक 3.1 मिलियन लोग देख चुके हैं। जबकि 62 ने इसे लाइक किया है
एक यूजर ने लिखा, 'तेंदुए बिना कुछ सोचे बस छलांग लगा लेते हैं'। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'ये ऐसा लग रहा है मानो ये बिल्लियां उड़ रही हो'
बता दें, हिम तेंदुए काफी आकर्षक होते हैं। ये मध्य और दक्षिण एशिया की ऊबड़-खाबड़ पर्वत श्रृंखलाओं में रहते हैं
बता दें कि इन तेंदुओं का मोटा फर, लंबी पूंछ और शक्तिशाली अंग उन्हें असाधारण पर्वतारोही और शिकारी बनाते हैं