Viral

Video: शख्स ने जलाई बीड़ी और पलक झपकते ही लग गई भीषण आग

By Ritika

Aug 24, 2024

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बीड़ी जलाता है और जलती हुई माचिस की तीली जमीन पर फेंक देता है, लेकिन तभी पलक झपकते ही आग लग जाती है

ये घटना आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कल्याणदुर्गम कस्बे की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुकान के बाहर कुछ लोग खड़े हैं

वहीं एक शख्स खड़ा होकर बीड़ी पी रहा होता है। सामने सड़क गीली नजर आती है, जिसके पास कुछ मोटरसाइकिल खड़ी होती है 

दुकान के बाहर एक शख्स बीड़ी जलाता है और उसे बिना बुझाए नीचे फेंक देता है। शख्स की ये छोटी सी लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना बन जाती है

क्योंकि खतरे से अंजान ये शख्स सड़क पर गिरे पेट्रोल पर ध्यान नहीं देता और जैसे ही वह तीली फेंकता है उससे भीषण आग लग जाती है

गाड़ी भी इस आग की चपेट में आ जाती है। दुकान तक भी ये आग फैल जाती है। दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

एक अन्य व्यक्ति वहां बीड़ी जलाता है और माचिस की तीली पेट्रोल के कुंड में फेंक देता है। जिससे आग तुरंत भड़क उठती है

ये आग इतनी तेज होती है कि आस-पास की सड़क किनारे की दुकानों और वाहनों को अपनी चपेट में ले लेती है। जिसके बाद स्थानीय निवासी मिलकर तुरंत आग बुझाने में लग जाते हैं