Tech
By Aastha Paswan
Sep, 26, 2024
Source: Google
जीमेल में एक कॉन्फिडेंशियल मोड यूजर्स को ऑफर किया जाता है.
इस मोड के जरिए यूजर्स गोपनीय जानकारियों को सुरक्षित तरीके से भेज सकते हैं.
इस मेल को पासवर्ड द्वारा प्रोटेक्ट किया जा सकता है.
साथ ही इसे कॉपी, फॉर्वर्ड, प्रिंट या डाउनलोड भी नहीं किया जा सकता है.
इसे एक्सेस करने के लिए यूजर्स को जीमेल ओपन कर कंपोज में क्लिक करना होगा.
इसके बाद बॉटम राइट में दिख लॉक आइकन पर क्लिक करना होगा.
फिर पॉप-अप विंडो से एक्सपायरेशन डेट और पासकोड सेट करना होगा
फिर सेव पर क्लिक करना Compose होगा.
इसके बाद यूजर्स ई-मेल को सुरक्षित तरीके से सेंड कर सकते हैं