Business
By Aastha Paswan
June, 19, 2024
Source: Google
1 हफ्ते में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है
प्याज के दाम बढ़कर ₹50/किलो के पार हो गया है
सबसे ज्यादा खाया जाने वाला आलू के दाम बढ़कर ₹35/किलो के पार पहुंच गया
टमाटर के दाम बढ़कर ₹40/किलो के पार जा चुका है
लौकी की कीमत ₹30 से ₹60/किलो के पार हो गई है
खीरे के दाम ₹30 से ₹50/किलो के पार हुए
इनके पीछे गर्मी को बताया जा रहा है, वहीं दक्षिण भारत में सप्लाई कम हुई है क्यों वहां बारिश हो रही है
इसके अलावा उत्तर भारत में गर्मी ने फसल खराब की है, जिसके चलते आगे दाम और बढने की आशंका है