Lifestyle
By- Khushboo Sharma
Sep 10, 2024
Source : Pinterest
आज की स्टोरी में हम आपको बताएंगे लहंगे में ज्यादा घेर पाने के लिए कुछ आसान टिप्स के बारें में
सही फैब्रिक चुनें हल्के और फ्लोई फैब्रिक्स जैसे कि जॉर्जेट, शिफॉन, या क्रेप का चयन करें, जो घेर को बेहतर तरीके से फुलाते हैं
फुल गज़ार का चयन करें लहंगे में फुल गज़ार का इस्तेमाल करें, जो घेर को और अधिक बढ़ाता है और आपको भव्य लुक देता है
कस्टम फिटिंग लहंगे को अपने अनुसार कस्टम फिट करवाएं ताकि वह पूरी तरह से आपके शरीर पर फिट हो और घेर अच्छे से दिखे
लेयरिंग का इस्तेमाल लहंगे के नीचे एक पंखदार या नेट की पटी डालें जिससे घेर और अधिक फैला दिखे
फुल सिलवाने के बजाय चौड़े पेटीकोट का इस्तेमाल करें चौड़े और मजबूत पेटीकोट पहनें जो लहंगे को भरपूर घेर दे
पेडल या फ्लेयर लहंगे के अंदर एक पेडल या फ्लेयर का उपयोग करें जो उसके घेर को और बढ़ा दे
कढ़ाई और गोटा पट्टी लहंगे पर कढ़ाई और गोटा पट्टी का उपयोग करें जिससे घेर और अधिक उभरे और शानदार लगे
तुला मापें लहंगे की लंबाई को ठीक से मापें और सुनिश्चित करें कि वह सही ढंग से फर्श पर फैले
मुलायम सिलाई लहंगे की सिलाई को मुलायम और सटीक रखें ताकि घेर एकसार और सुसज्जित नजर आए