Lifestyle
Crush
को
Impress
करने के लिए अपनाएं ये
Pickup Lines
By- Khushboo Sharma
Aug 18, 2024
दोस्तों या जिसे आप पसंद करते हैं, उनसे फ्लर्ट करना सामान्य है
हालांकि कई लोग फ्लर्ट करना का सही तरीका नहीं जानते, वहीं कुछ फ्लर्ट के चक्कर में मामला खराब कर देते हैं
फ्लर्ट करते समय ऐसी लाइन बोले, जो सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान ले आए, न की उनको नाराज कर दे
अगर आपको फ्लर्ट करना नहीं आता है, तो इस लेख में आपके लिए फ्लर्ट करने के कुछ तरीके बताए जा रहे हैं
मुझे नहीं पता ज्यादा सुंदर कौन है, मौसम या तुम्हारी आंखें
तुम्हारा कोई नाम है या मैं तुम्हें मेरी कह सकता हूं?
मुझे लगता है मेरे फोन में कुछ तो गड़बड़ है, क्या तुम फोन करके देखोगी ये चल रहा है या नहीं
तुम्हारा हाथ भारी लगता है, क्या मैं इसे पकड़ सकता हूं।
मुझे लगता है तुम्हें विटामिन मी की कमी है,
क्या तुम थकती नहीं हो क्योंकि तुम मेरे दिमाग में पूरे दिन दौड़ती रहती हो
क्या आप मुझे अपनी सेल्फी भेज सकते हैं?
मैं बस अपने दोस्तों को दिखाना चाहता हूं कि मेरा होने वाली साथी कैसा दिखता है?
क्यों Blue Tea है सेहत के लिए फायदेमंद
NEXT STORY