BOLLYWOOD

Urvashi Dholakia Marriage: 16 साल में शादी और 18 साल में तलाक, दर्द से भरी रही है इस टीवी एक्ट्रेस की जिंदगी

By ANJALI DAHIYA

SEP 06, 2024

उर्वशी ढोलकिया नेगेटिव रोल के लिए जानी जाती हैं 

पहले कोमोलिका बनकर प्रेरणा को परेशान किया था और उसके बाद नागिन में भी उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था 

उर्वशी टीवी में बेशकर नेगेटिव किरदार में नजर आईं हों लेकिन रीयल लाइफ में बहुत शांत हैं 

उन्होंने बहुत ही कम उम्र में तलाक का दर्द झेला है 

उर्वशी की 16 साल की उम्र में शादी हो गई थी और 18 साल की उम्र में उनका तलाक भी हो गया था 

उर्वशी ने बताया था कि उनके पति कोई जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहते थे इस वजह से उन्होंने तलाक लिया था 

उर्वशी ने बताया था कि उन्होंने प्लान करके बच्चे करने का फैसला लिया था लेकिन उनक पति के अंदर से प्यार खत्म हो गया था 

18 साल की उम्र में तलाक के बाद उर्वशी आज भी सिंगल हैं 

उन्होंने अपने दोनों बेटों की परवरिश अकेले की है 

उर्वशी की लाइफ में एक बार प्यार की एंट्री हुई थी 

वो अपने से 4 साल छोटे अनुज सचदेवा को डेट भी कर चुकी हैं 

दोनों ने शादी करने का भी सोचा था लेकिन अनुज की फैमिली शादी के लिए नहीं मानी थी 

उर्वशी की लाइफ में अभी भी प्यार की वो जगह खाली है 

उर्वशी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं