Tech & Auto 

इंटरनेट के बिना भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानें कैसे

By Simran Sachdeva

August 6, 2024

UPI ने हमारे पैसों के लेनदेन की आदतों को पूरी तरह से बदल दिया है

Source : Google images

किसी भी जगह पर हो और किसी को पैसा भेजना हो या दुकानों पर पेमेंट करना हो, तो UPI ने ये काम बेहद आसान कर दिया है 

हालांकि, कई बार फोन में इंटरनेट ना चलने की वजह से UPI पेमेंट नहीं हो पाती है

आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन कैसे चलिए जानते हैं

सबसे पहले आपको अपने फोन में डॉयल करके *99# कोड को टाइप करना है. इसके बाद पैसे भेजने के लिए आप 1 चुनें 

अब जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे भेजने हैं, उसकी डिटेल आपको डालनी होगी

जितने भी पैसे आप भेज रहे है उसे टाइप करें और Transaction confirm करें 

अपना UPI पिन दर्ज करें और आपके पिन डालने के बाद पेमेंट हो जाएगी