By Ritika
Oct 14, 2024
दीपावली तक कई स्मार्टफोन कंपनी अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। ये फोन फेस्टिव सीजन में लॉन्च होंगे तो आपको डिस्काउंट भी अच्छा मिलेगा
Source-Pexels Source-Google Images
दीपावली पर लॉन्च हो रहे फोन में, रियलमी, हॉनर और इनफिनिक्स जैसी कंपनी शामिल हैं। अगर आप कोई नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको इन फोन्स के बारे में भी जान लेना चाहिए
Vivo X 200 सीरीज वीवो X200 सीरीज 14 अक्टूबर को लॉन्च हुआ है, इस सीरीज में वीवो तीन स्मार्टफोन पेश करेगी। जिसमें Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini फोन हैं
Vivo इन सभी फोन्स में सबसे पावरफुल चिपसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 देगा और ये फोन एंड्रॉयड 15 OS पर रन करेंगे
Realme P1 स्पीड रियलमी का ये स्मार्टफोन 15 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो रहा है। रियलमी P1 स्पीड सीरीज में दो फोन P1 और P1 pro लॉन्च करेगी
बता दें कि इंफिनिक्स जीरो फ्लिप फोन को लास्ट मंथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस फोन में मीडियाटेक इाइमेंसिटी 8020 चिपसेट मिलेगा