Social

कितने तापमान तक गर्मी सहन कर सकता है इंसान?

By Ritika

June 03, 2024

देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में आइए जानते हैं कि एक इंसान कितने तापमान तक गर्मी सहन कर सकता है

Source-Google Image

बता दें कि स्वस्थ इंसान लगातार 6 घंटे तक 35 डिग्री सेल्सियस तामपान में रहता है

तो उस इंसान को 100 फीसदी ह्यूमिडिटी  होती है, ऐसे में 6 घंटे में उस व्यक्ति की मौत हो सकती है

ऐसे मौसम में शरीर से जो पसीना निकलता है, वह भाप बनकर उड़ता नहीं है, इससे हीट स्ट्रोक होता है

जिससे अंग धीरे-धीरे बेकार होने लगते हैं और इससे व्यक्ति की मौत हो जाती है

बता दें, इंसान 35 डिग्री सेल्सियस में मर सकता है, एक रिपोर्ट के मुताबिक, नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के साइंटिस्ट कोलिन रेमंड ने ये बात बताई है