Technology

12 OTT एप्स के साथ मिलेगा Unlimited Data, Jio दे रहा शानदार Offer

By Khushi Srivastava

Oct 04, 2024

Jio का एक शानदार प्रीपेड प्लान है, जिसकी कीमत 500 रुपये से कम है, जिसमें ओटीटी के साथ अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है

Source: Pinterest

अनलिमिटेड डेटा और ओटीटी लाभ के लिए आपको 448 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा

इस 448 रुपये के प्लान में हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, और 100 SMS मिलते हैं 

इस प्लान के साथ ZEE5, Lionsgate Play, Discovery Plus, Hoichoi, SonyLIV, Planet Marathi, Kanchha Lannka, Chaupal, SunNXT, और FanCode जैसे ओटीटी ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है 

रिलायंस जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होती है

Jio का यह प्लान अनलिमिटेड 5जी डेटा के साथ आता है 

ये सभी लाभ कम कीमत पर मिलते हैं, जिससे यह प्लान आकर्षक बनता है

अगर आप ओटीटी और डेटा के लाभ लेना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प है