Viral

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर से जुड़ी अनोखी बातें

By Khushi Sriastava

July 21, 2024

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में तीसरा और सबसे खास ज्योतिर्लिंग है

Source: Google Images

ये इकलौता दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है, दक्षिण यमराज की दिशा होती है जिन्हें काल का स्वामी भी कहा जाता है इसलिए इस ज्योतिर्लिंग को महाकाल कहते हैं

यहां आरती में प्रयोग होने वाले भस्म को पीपल के पत्ते, गोबर के कंडे, बेर के पेड़ के पत्ते और पलाश को जलाकर बनाया जाता है

पुराणों के अनुसार, महाकालेश्वर मंदिर की स्थापना ब्रह्मा जी ने की थी

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग तीन भागों में है सबसे निचले भाग में महाकालेश्वर, मध्य में ओंकारेश्वर और सबसे सबसे ऊपरी भाग भाग में श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर स्थित है

हर साल सावन के महीने में महाकाल को नगर का भ्रमण कराने के लिए उनकी सवारी निकाली जाती है, जो शिप्रा नदी के तट से शुरू होकर महाकाल मंदिर तक जाती है