Business

4800000  करोड़ का तय किया गया केंद्रीय बजट

By Aastha Paswan

July, 25, 2024

Source: Google

देश का आम बजट 2024- 25 पेश हो चुका है.

4800000 करोड़ के इस बजट में कई मोर्चों पर लोगों को राहत मिली.

बजट में गरीब. किसान और टैक्सपेयर्स के लिए खास ऐलान किए गए.

न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़कर 75.000 रुपये कर दिया गया.

कैंसर की 3 दवाओं को सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई.

बजट में कस्टम ड्यूटी घटने से सोना-चांदी के सामान सस्ते हो गए.

LTCG.STC G टैक्स और STT कर बढ़ा दिया गया.

बजट में कृषि और उससे संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये दिए गए.

स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एंजल टैक्स समाप्त कर दिया गया.