Viral
By Khushi Srivastava
Aug 07, 2024
गुरु अर्जुन देव जी ने 16वीं सदी में गोल्डेन टेंपल का निर्माण किया था
Source: Pexels
सूफी संत मियां मीर ने गोल्डेन टेंपल की नींव रखी थी
19वी शताब्दी में पंजाब के राजा महाराजा रणजीत सिंह ने इस गुरूद्वारे को सोने की परत से ढकवा दिया था
गोल्डेन टेंपल बनने से पहले यहां पर सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक ने ध्यान किया था
गोल्डेन टेंपल में दुनिया की सबसे बड़ा किचन है
गोल्डेन टेंपल को दरबार साहिब भी कहा जाता है
गोल्डन टेंपल के ऊपर 24 कैरेट सोने की परत का चढ़ी हुई है
अमृतसर का गोल्डेन टेंपल भारत का सबसे बड़ा सोने से बना मंदिर है