ब्रिटेन
के चुनाव में हिस्सा लेते हैं ये
चार
देश
, जानें ऐसा क्यों
By Deva Abhisherk
education
July 06,
2024
ब्रिटेन के चुनाव का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि इसमें चार देश हिस्सा लेते हैं
इंग्लैंड के अलावा वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड। ग्रेट ब्रिटेन इन चारों देशों का प्रतिनिधित्व करता है
चार देशों की कुल 650 सीटों के लिए सांसद चुने जाते हैं
इनमें से इंग्लैंड के लिए 543, स्कॉटलैंड के लिए 57, वेल्स के लिए 32 और उत्तरी आयरलैंड के लिए 18 सांसदों का चुनाव किया जाता है
इस प्रकार कुल 650 सीटों पर चुनाव होता है, वहीं सरकार बनाने के लिए यहां किसी पार्टी को 326 सीटों की जरूरत होती है