Viral

इस गांव के हर घर पैदा होते हैं जुड़वा बच्चे

By Khushi Srivastava

Sept 11, 2024

दुनिया में कई चौंकाने वाली चीजें हैं

Source: Pinterest

भारत के दक्षिणी राज्य में एक गांव को काफी रहस्यमयी माना जाता है

इस गांव के हर घर में जुड़वा बच्चों का जन्म होता है

यह गांव केरल में है और इसका नाम कोडिन्ही है, जिसे जुड़वों का गांव भी कहते हैं

कोडिन्ही गांव के जुड़वाओं के रहस्य का पता अभी तक नहीं चल पाया है

इस गांव में नवजात से लेकर 65 साल तक की उम्र के जुड़वा लोग देखे जा सकते हैं

एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां 2000 परिवारों में 550 जुड़वा लोग रहते हैं