BOLLYWOOD

TV Actress Luxurious House: 100 करोड़ के आलीशान घर में रहती हैं ये हसीना, किसी महल से नहीं हैं कम

By PRIYA MISHRA

SEP 20, 2024

आज हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी और फिल्मों तक का सफर तय कर चुकी हैं

एकता कपूर के टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अंकिता लोखंडे की बात कर रहे हैं

एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के साथ मुंबई के एक बेहद पोश इलाके में एक आलीशान घर में रहती हैं

अंकिता और विक्की अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने महल जैसे घर की फोटोज शेयर करते रहते हैं

'पवित्र रिश्ता' के बाद अंकिता लोखंडे कई और शोज, फिल्मों में भी नजर आईं

एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के साथ सलमान खान के रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 17' में भी एंट्री की थी

विक्की जैन बिलासपुर के रहने वाले हैं,लेकिन उनका मुंबई में एक बड़ा घर है,जहां वो अंकिता के साथ रहते हैं

अंकिता लोखंडे ने अपने घर की थीम को वाइट रखा है,जो इसे एकदम रॉयल लुक देती है

एक्ट्रेस के घर में सोफे से लेकर हर चीज ज्यादातर व्हाइट कलर की ही है

व्हाइट कलर घर को बहुत ही स्टाइलिश और एलिगेंट बना देता है इस कलर को चुनना न सिर्फ ब्यूटी को बढ़ाता है,ज्यादा खुला और रोशनी दिखाता है

अंकिता ने अपने होम टूर वीडियो में बताया था कि उनके घर में 4 बालकनी हैं, जहां हर कोई अलग-अलग समय बिता सकता है

कपल ने अपने इस आलीशान घर का नाम 'व्हाइट हाउस' रखा हुआ है

अंकिता और विक्की का शानदार घर मुंबई के ए-विंग में 19वीं मंजिल पर है