Travel

महाराष्ट्र में यहां हुई है 'तुम्बाड की शूटिंग', दबा है खजाना!

By Ritika

Sep 14, 2024

साल 2018 में आई कल्ट हॉरर फिल्म तुम्बाड 13 सिंतबर से एक बार फिर सिनेमाघरों में लोगों का मनोरंजन करने के लिए आ गई है

Source-Google Images

ये फिल्म जितनी रहस्यमयी है, इसकी शूट लोकेशन भी उतनी ही मिस्ट्री से भरी है। तुम्बाड की शूटिंग के लिए वो लोकेशन चुनी गई, जहां बीते 100 सालों से किसी ने भी शूटिंग के बारे में सोचा नहीं था

ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी ही लोकेशन के बारे में बताने वाले हैं, जहां इस फिल्म की शूटिंग हुई थी। यहां आप वेकेशन पर अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ जा सकते हैं

इस फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के तुम्बाड गांव में हुई है। ये गांव पुणे से कुछ ही दूरी पर है। इस गांव को लेकर भी कई रहस्य हैं

यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि तुम्बाड गांव में कोई खजाना दबा हुआ है। लेकिन ये खजाना किस जगह पर है, इसके बारे में कोई नहीं जानता है

तुम्बाड जाने के लिए कोंकण रेलवे का सबसे नजदीक स्टेशन अंजनी है, जो इस गांव से 8 किलोमीटर दूरी पर है। अगर आप सड़क मार्ग से जा रहे हैं, बॉम्बे-गोवा हाईवे (NH66) से होकर जा सकते हैं

इस फिल्म में दिखाया गया बड़ा बंगला भी एकदम असली है। ये बंगला महाराष्ट्र के पालघर में स्थित वादा में है, जिसे सन् 1703 में बनवाया गया था

लेकिन अगर आप यहां घूमना चाहते हैं तो आपको परमिशन लेनी होगी। इसे सरदार अंबाजी पुरंदरे के लिए बनवाया गया था। इस बंगले में एक गणपति मंदिर भी है

इसके अलावा, तुम्बाड फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के सासवाड़ और महाबलेश्वर जैसी जगहों पर भी हुई है। महाबलेश्वर वैसे भी लोगों की पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट है