Lifestyle

सबसे हसीन दिखने के लिए ट्राई करें Kareena Kapoor का ये Traditional Look

By Simran Sachdeva 

September 9, 2024

करीना कपूर की खूबसूरती के तो कई लोग दीवाने हैं

वो अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है 

हालहीं में उन्होंने गणपति उत्सव पर अपने लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है 

जिसमें करीना कपूर सुर्ख लाल सूट में अपनी बेहतरीन लुक देती हुई नज़र आ रही है 

उन्होंने सूट के साथ बंधेज का हैवी दुपट्टा कैरी किया हुआ है 

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने गोल्डन झुमकों और माथे पर छोटी सी बिंदी के साथ लुक को कंपलीट किया है 

करीना कपूर की इस लुक को देखकर सभी की निगाहें करीना कपूर पर टिकी हुई है

ऐसे में आप भी किसी फंक्शन में करीना कपूर का ये लुक ट्राई करके सबसे हसीन दिख सकती है