Viral
सावन
के
सोमवार व्रत
में ट्राई करें, ये
परफेक्ट
फलाहार
By Saumya Singh
July 29, 2024
Source : Google
सावन में सोमवार का व्रत अधिकांश लोग रखते हैं। ऐसे में व्रत खोलने के लिए आज हम आपको बताएंगे साबुदाना से बनी टेस्टी खिचड़ी बनाने के तरीके
बता दें कि सबसे पहले एक पतीले में 1 कप साबूदाना पानी में भिगोकर 4-5 घंटे के लिए रख दें
अब एक कढ़ाई में आधा कप मूंगफली डालकर धीमी आंच पर फ्राई कर लें
इसके बाद मिक्सर जार में डालें, मूंगफली को दरदरा पीस लें और भीगे हुए साबूदाने में मूंगफली पाउडर मिला दें
एक छोटा चम्मच चीनी और स्वादानुसार नमक डालकर रख दें
अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें, उसमें जीरा और करी पत्ते डालें, 1 इंच अदरक, हरी मिर्च और आलू डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें
अब साबूदाना मूंगफली का मिश्रण डालें और मिलाएं
इस मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक साबूदाना अच्छे तरीके से पक न जाए
अब आधा नींबू और बारीक कटा हुआ हरा धनियां डालकर अच्छी तरह मिलाएं और परोसें