Lifestyle
By- Yogita Tyagi
August 10, 2024
सारा तेंदुलकर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं आए दिन सारा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं
Source: Google Images
उनके आउटफिट इतने कमाल के होते हैं कि लोग उन्हें देखते ही रह जाते हैं
Source: Google Images
इस राखी आप भी उनके ट्रेडिशनल स्टाइलिश आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं
Source: Google Images
फ्रिल साड़ी सारा तेंदुलकर की यह येलो फ्रिल साड़ी बहुत सुंदर लग रही है इस साड़ी में सारा बहुत प्यारी लग रही हैं राखी पर आप सारा के इस लुक को कैरी कर सकती हैं
Source: Google Images
प्रिंटेड शरारा हरे रंग के इस प्रिंटेड शरारा और ब्लाउज में सारा बहुत गजब ढा रही हैं राखी पर एक बेहतरीन ट्रेडिशनल लुक के लिए इस तरह की ड्रेस ट्राई करें
Source: Google Images
इंडो-वेस्टर्न आउटफिट सारा का यह येलो इंडो-वेस्टर्न आउटफिट बहुत स्टाइलिश और ट्रेडिशनल भी है इसमें सारा बहुत प्यारी लग रही हैं आप भी राखी पर इस तरह तैयार हो सकती हैं
Source: Google Images
लहंगा ड्रेस यदि आप कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो सारा की इस लहंगा ड्रेस को पहन सकती हैं आपको ऐसी लहंगा ड्रेस आसानी से मिल जाएंगी
Source: Google Images
फ्लोरल लहंगा सारा ने इस फ्लोरल लहंगे को पहन बहुत से लोगों से तारीफें बटोरी थीं आप भी इस तरह फ्लोरल लहंगा रक्षाबंधन पर ट्राई कर सकती हैं
Source: Google Images
ब्लैक ड्रेस आप राखी के लिए सारा की इस ब्लैक ड्रेस से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं इस ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत लगी थीं
Source: Google Images