Viral

Kitchen Sink साफ करने के लिए ट्राई करें ये Tips

By Ritika

July 08, 2024

किचन में मौजूद सिंक में गंदे बर्तन के साथ बाकी चीजों की भी सफाई होती है, ऐसे में सिंक जल्दी गंदी हो जाती है और इसे साफ करना मुश्किल हो जाता है

Source-Pexels

आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपने किचन के सिंक को साफ कर सकते हैं

सिंक को एकदम साफ रखने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं

सबसे पहले किचन सिंक से सभी बर्तन हटा लें या साफ करके रख दें फिर पानी की मदद से सिंक की गंदगी को हटा दें, सिंक में कुछ भी न बचा रहें

मालूम हो, किचन सिंक को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल काफी किया जाता है, ये आसानी से सभी के घर में मिल जाता है

सिंक पर बेकिंग सोडा अच्छे से छिड़कने के बाद उसे आधा घंटे के लिए छोड़ दें, आधे घंटे तक सिंक में पानी या कुछ भी ना डालें

इसके बाद नींबू को बीच के काटकर इसे किचन सिंक में अच्छे से रगड़ें, नींबू में एसिड होता है, जिससे सिंक आसानी से साफ हो जाएगा