Lifestyle
कंफर्ट
के लिए इन
फुटवियर
को करें
ट्राई
By Simran Sachdeva
June 24, 2024
गर्मियों में कई लोगों को जूते पहनने से दिक्कत होने लगती है. जैसे कि स्किन लाल होने लगती है या फिर पैरों में सूजन आने लगती है
Source : Pexels
ऐसे में इन दिक्कतों से बचने के लिए आप स्टाइलिश और आरामदायक फुटवेयर पहन सकती है. जिसके बारे में हम आपको बताएंगे
फुटवियर हमेशा ड्रेस के हिसाब से ही पहनें. ताकि आपका लुक खराब ना हो
एक ऑप्शन तो ये है कि आप लेदर सैंडल ट्राई कर सकते हैं. ये काफी आरामदायक और हवादार होता है
कोल्हापुरी चप्पल और राजस्थानी चप्पल भी आप ट्राई कर सकते हैं. गर्मियों में ये आपके लिए काफी आरामदायक रहेगी
इसके अलावा म्यूल्स को भी आप ट्राई कर सकती हैं. ये फैशन के साथ आरामदायक भी है
अगर आप बेहद कंफर्ट फुटवियर पहनना चाहती है तो क्रॉक्स को भी ट्राई कर सकती हैं
Read next
ये हैं पैराग्लाइडिंग करने की बेस्ट जगहें