Lifestyle
चूहों
को
भगाने
के लिए
आजमाएं
ये
कारगर तरीके
By Simran Sachdeva
July 30, 2024
ज्यादातर लोगों की शिकायत रहती है कि घर पर चूहों ने बसेरा बना रखा है, जो हर सामान को कुतर-कुतर कर खराब कर देते हैं
Source : Pexels
अगर आप भी अपने घर पर चूहों से परेशान है तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से चूहों को हमेशा के लिए भगा सकते हैं
चूहों को दूर रखने के लिए आप लहसुन की कलियों को काटकर घर के कई कोनों में रख सकते हैं
मिर्च की तीखी गंध चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं होती, इसलिए घर के कोनों में मिर्च का पाउडर डाल सकते हैं
इसके अलावा आप प्याज के टुकड़े को घर के उन जगहों पर रख सकते हैं जहां चूहे अक्सर दिखाई देते हैं
चूहों को दूर रखने के लिए आप पुदीने के तेल को कॉटन बॉल में डालकर घर के कोनों में रख सकते हैं
कपूर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में कपूर के टुकड़े को घर के कोनों में रख सकते हैं
फिटकरी को पानी में घोलकर स्प्रे बोतल में भर लें. फिर घर के उन जगहों पर स्प्रे करें जहां चूहे ज्यादा दिखाई दे
Read next
भीगे
हुए
बादाम
खाने से मिलेंगे ये
फायदे