Cover image for सूट नहीं बल्कि गर्मियों में ट्राई करें चिकनकारी साड़ियां, मिलेगा ग्रेसफुल लुक

सूट नहीं बल्कि गर्मियों में ट्राई करें चिकनकारी साड़ियां, मिलेगा ग्रेसफुल लुक

Anjali Dahiya

अगर आपको किसी शादी फंक्शन में जाना है तो आप रकुलप्रीत की तरह ये व्हाइट वर्क की चिकनकरी साड़ी पहन सकती हैं

इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है और बालों में हाई बन बनाया है, ये साड़ी काफी रॉयल लुक दे रही है

व्हाइट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डायमंड की ज्वेलरी स्टाइल की है, जो लुक को और ग्रेसफुल बना रही है

व्हाइट चिकनकारी जेनेलिया की ये साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है, एक्ट्रेस ने काफी ग्रेसफुल तरीके से अपनी चिकनकारी साड़ी को कैरी किया है

उनकी साड़ी में चिकनकारी के साथ ही सीक्वेंस का वर्क भी हुआ है, जो उसे और खूबसूरत बना रहा है

इसके साथ एक्ट्रेस ने पोनीटेल बनाई है और माथे पर बिंदी और चोकर नेकलेस पहन अपना लुक कंप्लीट किया है

काजोल की ये रेड साड़ी न्यूली वेड लड़कियों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है, जॉर्जेट फैब्रिक में बनी ये चिकनकारी साड़ी काफी बढ़िया लुक दे रही है

इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज पहना है और बालों को खुला रखा है, वहीं पर्ल नेकलेस और बिंदी लगाए कालोज भी काफी रॉयल लुक दे रही हैं

तारा सुतारिया ने भी व्हाइट कलर की चिकनकारी साड़ी पहनी है, हालांकि, उनकी साड़ी में गोल्डन बॉर्डर भी दिया गया है जो उसे थोड़ा हटकर लुक दे रहा है

इस साड़ी के साथ तारा ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है और न्यूड मेकअप कर अपना लुक कंप्लीट किया है, बालों को खोले तारा काफी प्यारी लग रही हैं

करिश्मा कपूर ने बेज कलर की चिकनकारी साड़ी पहनी है, इस साड़ी में भी चिकनकारी के साथ ही सीक्वेंस का काम हुआ है

इसके साथ एक्ट्रेस ने प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया है और बालों में बन बनाकर अपना लुक कंप्लीट किया है