BOLLYWOOD

Tripti Dimri Saree look: तृप्ति डिमरी का ये साड़ी लुक है बेहद खास, देखें तस्वीरें

By ANJALI DAHIYA

SEP 25, 2024

तृप्ति डिमरी ने इस तस्वीर में जो साड़ी स्टाइल की है, वो बेहद खास है

साथ ही, इसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं

से डिजाइनर तरूण ताहिलियानी ने डिजाइन किया है, इसमें काशीदाकारी का वर्क किया गया है

 इस वर्क की कई डिजाइन में साड़ी तैयार की जाती है

इसे बेहद बारीकी और खास तरीके से डिजाइन किया जाता है

इसमें सुई और धागे का काम किया जाता है, इससे इसका हर डिजाइन उभरकर नजर आता है

इस तरह के वर्क को करने के लिए ज्यादातर अलग-अलग रंग के धागे का इस्तेमाल किया जाता है

एक्स्ट्रेस की साड़ी को भी बेहद खूबसूरती के साथ तैयार किया गया है

इस साड़ी को खास बनाने के लिए इसमें पतला बॉर्डर भी लगाया गया है, ताकि यह साड़ी के डिजाइन के साथ अच्छा लगे 

इस साड़ी को पुराने ट्रेडिशनल और कल्चर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है