Bollywood
Tripti Dimri Diwali Looks:
दिवाली पर पहनें तृप्ति डिमरी जैसी सा
ड़ियां
By Arpita Singh
OCT 09,2024
यदि आपने अभी तक दिवाली के लिए कोई कपड़े नहीं खरीदे हैं और आप काफी ज्यादा कंफ्यूज हो रही है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है
आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के कुछ साड़ी लुक्स के बारे में बताने वाले हैं
आप इन्हें दिवाली पर रीक्रिएट कर सकती हैं।
आप इन्हें दिवाली पर रीक्रिएट कर सकती हैं।ऐसे आउटफिट तीज त्यौहार के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहते हैं।
तृप्ति डिमरी ने ब्लश पिंक कलर की नेट साड़ी के साथ व्हाइट डीप नेक ब्लाउज़ पहना है, जिसमें वह काफी हसीं लग रही हैं।
उनके साड़ी में छोटे-छोटे फूलों की एंब्रॉयडरी भी है और बॉर्डर को सफेद सीक्विन लेस से सजाया गया है।
मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने शाइनी मेकअप किया है जो लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।
पर्पल कलर की प्लेन सैटिन साड़ी के साथ तृप्ति डिमरी ने ब्लैक सिक्विन वर्क वाला डीप नेक ब्लाउज़ पहना है, जिसमें वह सुपर हॉट लग रही हैं।
अगर आप ऐसी साड़ी के साथ पूजा में डीप नेक ब्लाउज़ नहीं पहनना चाहती हैं, तो राउंड नेक या बोट नेक ब्लाउज़ भी सिल्वा सकती हैं।
लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने लो पोनीटेल हेयर स्टाइल के साथ आगे से बैंग्स निकाला है, जो देखने में अच्छा लग रहा है।
मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने ग्लिटरी आई मेकअप किया है
डिप्टी डिमरी ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी और स्ट्रैपी डिजाइन ब्लाउज़ में बेहद हॉट लग रही हैं।
कानों में टॉप्स इयरिंग्स और हाथों की लाल चूड़ियां उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट दे रही हैं।
ग्लॉसी लिप शेड, टिंटेड चिक्स और कोहल आईज़ मेकअप से लुक निखर रहा है।