Technology

Instagram पर बिना Seen किए Message पढ़ने की Trick 

By Simran Sachdeva

September 14, 2024

इंस्टाग्राम दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है

Source: Pexels

फोटो शेयरिंग, वीडियो शेयरिंग और रील्स क्रिएट करने के लिए लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ट्रिक ऐसी भी है जहां मैसेज रीड करने के बाद Seen नहीं दिखाई देगा

नोटिफिकेशन में आप स्वाइप डाउन करके पूरा मैसेज पढ़ सकते हें

लेकिन कोई बैक टू बैक लंबे मैसेज भेज रहा है तो उन्हें नोटिफिकेशन में नहीं पढ़ा जा सकता है

ऐसे में आप फोन को एयरप्लेन मोड पर डाल दें और फिर इंस्टाग्राम ओपन करें और मैसेज रीड करें

इसके अलावा, सीन  हाइड करने का एक अन्य तरीका है- लॉग आउट मेथड

इसके लिए मोबाइल डेटा बंद करने के बाद कोई मैसेज रीड करें. फिर इंस्टाग्राम ऐप लॉग आउट कर दें और बाद में पुन: इंस्टाग्राम पर लॉगिन करें