BOLLYWOOD

Trendy Wedding Outfits: शादी के बाद होने वाले फंक्शन में स्टाइल करें लाइट कलर आउटफिट, देखें तस्वीरें 

By PRIYA MISHRA

SEP 13, 2024

शादी के बाद होने वाले फंक्शन खास होते हैं,जहाँ दुल्हन को हर बार नए और ट्रेंडी लुक्स के साथ दिखना जरुरी भी होता है और पसंद भी होता है

शादी के बाद के फंक्शन में आप लाइट कलर के आउटफिट्स कैरी करें,यह परफेक्ट होते हैं

कई सेलिब्रिटी भी शादी के बाद के फंक्शन्स में लाइट कलर के आउटफिट्स के स्टाइल चूज करती हैं

आइए देखते हैं कुछ खूबसूरत सेलिब्रिटी लुक्स जिनसे आप प्रेरणा ले सकती हैं

कियारा आडवाणी ने एक तस्वीर में पर्ल एम्ब्रॉयडरी वाला क्रॉप टॉप पहना है, जिसके साथ उन्होंने दुपट्टे को भी कैरी किया है

शादी के बाद होने वाले फंक्शन्स में अगर आप खुशी कपूर की तरह शरारा कैरी करें तो आप बहुत ही खुबसूरत लगेंगे

फंक्शन्स के लिए आप सारा अली खान के अनारकली फ्राक सूट को ट्राई कर सकती हैं

फंक्शन्स के लिए हल्के और ब्रीजे फैब्रिक्स जैसे जॉर्जेट,शिफॉन और ऑर्गेंजा को चूज करना चाहिए,यह पहनने में काफी अच्छा लगेगा

लाइट कलर के आउटफिट्स के साथ मिनिमल ज्वेलरी पहनें,ताकि लुक बहुत ज्यादा ओवरडन न लगे

लाइट कलर के आउटफिट्स के साथ सटल और न्यूड टोन मेकअप को कैरी करें,जिससे आपका लुक नैचुरल लगे और आप बहुत खुबसूरत लगेंगे