Bollywood

Trendy Nail Designs For Rakhi :राखी में इन ट्रेंडी नेल डिजाइंस के साथ करें समर सीजन को बाय-बाय

By Arpita Singh 

AUG 05,2024

फैशन स्टाइलिस्ट कुछ ब्राइट और सुपर स्टाइलिश नेल आर्ट डिजाइंस लेकर आए हैं। जिन्हें आप स्प्रिंग सीजन के अगस्त महीने का वेलकम करने के लिए ट्राई जरूर कर सकती हैं

अगर आप भी अगस्त के महीने में न्यू नेल्स ट्राई करना चाहती हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन नेल्स थीम लेकर आए हैं

अगस्त के महीने में हाथों को वाइब्रेंट लुक देने के लिए ये सुपर स्टाइलिश और खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

येलो, पिंक, ब्लू, पर्पल, ऑरेंज और बरगंडी कलर से डिजाइन की गई ये बेहतरीन वेव्स काफी खूबसूरत लग रही हैं।

अगस्त के महीने में नेल्स को एकदम यूनिक, सिंपल और क्लासिक लुक देने के लिए यह डिज़ाइन भी ट्राई कर सकती हैं 

 आप भी ये 3D पेस्टल नेल आर्ट डिजाइन जरूर ट्राई कर सकती है। बेहद खूबसूरत पेस्टल कलर्स से तैयार किया ये 3D इफेक्ट वेस्टर्न और ट्रेडीशनल सभी आउटफिट्स के साथ जायेगा।

आजकल मल्टी कलर  नेल्स मार्केट में जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में इस अगस्त आप भी कुछ अलग और हटकर ट्राई करना चाहती हैं,,तो इसे ट्राई करें

नेल आर्ट डिजाइन एक्सपर्ट्स के अनुसार अगस्त के महीने में कलरफुल पेस्टल कलर्स काफी स्टाइलिश और बेहद खूबसूरत लगते हैं।

गोल्ड प्लीटेड नेल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। गोल्ड प्लीटेड नेल्स आजकल इंटरनेशनल लेवल पर ट्रेंड कर रहे हैं।