BOLLYWOOD

Trendy Hairstyles for Ethnic Outfits: एथेनिक आउटफिट्स के लिए बेस्ट रहेंगे एक्ट्रेस के 8 सुपर इजी हेयर स्टाइल

By PRIYA MISHRA

SEP 21, 2024

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में लाखों लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस जिया शंकर अपने बेहद खूबसूरत एथेनिक लुक्स से सोशल मीडिया छाई रहती हैं

जिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं,और अक्सर अपने फैंस के बीच स्टाइलिश एथेनिक और वेस्टर्न लुक्स शेयर करती हैं

किसी भी एथेनिक आउटफिट को ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देने के लिए क्लासिक मैसी ब्रेड से बढ़िया हेयर स्टाइल नही हो सकता है

ऐसे में आप एक्ट्रेस जिया शंकर का ये मैसी ब्रेड हेयर स्टाइल फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज के साथ ट्राई कर सकती है

एक्ट्रेस जिया शंकर ने इस लुक में बेहद खूबसूरत येलो सूट को सटल मेकअप और सिंपल ओपन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है

आप भी एक्ट्रेस जिया शंकर का ये सिंपल और खूबसूरत फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं

इस तरह के बन हेयर स्टाइल आजकल काफी पॉपुलर और ट्रेंडी हैं

एक्ट्रेस ने इस लुक में बनारसी आउटफिट के साथ बालों को लूज वेवी कर्ल्स के साथ क्लासिक हाफ टाइड हेयर स्टाइल में टाय किया है

इस लुक में जिया ने बेहद खूबसूरत एथेनिक लहंगे को एकदम सिंपल सोबर स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है