Bollywood

Trendy Emerald Jewellery for Navratri: ट्रेंड में है एमेरल्ड ज्वेलरी देखें लेटेस्ट डिजाइन

By Arpita Singh

OCT 02,2024

इन दिनों एमेरल्ड और पर्ल ज्वेलरी ट्रेंड में हैं और अगर आपको भी ये बहुत पसंद आते हैं तो यहां इसके लेटेस्ट डिजाइन दिए जा रहे हैं।

इस हेवी नेकलेस में डायमंड के साथ एमेरल्ड लगे हुए हैं। ये पूरा नेकलेस एक ब्राइडल ज्वेलरी है। इसके साथ मैचिंग इयररिंग और मांगटीका है।

एमेल्ड स्टोन और पर्ल वाला यह हेवी चोकर सेट सुन्दर और क्लासी है। इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स हैं।

इस तरह के चोकर सेट को किसी भी फंक्शन में पहना जा सकता है।

बड़े साइज के डायमंड और बड़े साइज के एमेरल्ड वाला यह चोकर सेट स्टड्स के साथ है। इसका खूबसूरत डिजाइन इसको हैवी लुक दे रहा है।

यह चोकर एमेरल्ड और डायमंड के साथ खूबसूरत लुक देता है। इसे आप प्लेन साड़ी के साथ किसी भी वेडिंग फंक्शन में पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं।

यह चोकर एमेरल्ड और डायमंड के साथ खूबसूरत लुक देता है।

 इसे आप प्लेन साड़ी के साथ किसी भी वेडिंग फंक्शन में पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं।

अगर आपको ज्यादा ज्वेलरी पसंद नहीं करने वाली ब्राइड के लिए यह  सेट परफेक्ट है।

राजस्थानी लुक वाले इस चोकर में एमेरल्ड स्टोन लगे हुए हैं। रॉयल लुक के लिए इसे कैरी करें।

 इसके साथ मैचिंग इयररिंग और मांगटीका आपको हैवी लुक देगा।

  इसके साथ मैचिंग इयररिंग और मांगटीका आपको हैवी लुक देगा।

 यह सेट चोकर एमेरल्ड और मैचिंग स्टड्स के साथ एलिगेंट लुक में है। डीप नेक में इसका अलग ही लुक आता है। लहंगे या साड़ी के लिए यह बेस्ट ज्वेलरी है।

 यह नेकलेस सेट लंबा है और मैचिंग इयररिंग्स के साथ आता है। आजकल लेयर्ड नेकपीस का काफी ट्रेंड है, ऐसे में आप इस ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं।