BOLLYWOOD

 Trending Saree: पड़ोसन भी निहारती रह जाएगी जब जितिया व्रत में पहनेंगी इन रंगों की हैंडलूम साड़ियां

By ANJALI DAHIYA

SEP 22, 2024

जितिया व्रत महिलाएं अपनी संतान की अच्छी हेल्थ और लंबी उम्र की कामना के साथ रखती हैं

इस दिन बिल्कुल बड़े त्योहारों जैसी फील आती है

इसके लिए विद्या बालन की इन दो सिल्क साड़ियों से डिजाइन का आइडिया लिया जा सकता है

हरे रंग की साड़ियां भी फेस्टिवल के मौके पर बेहतरीन लगती हैं

विद्या बालन की तरह आप ग्रीन कलर की मैरून बॉर्डर वाली कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं

एक्ट्रेस ने गोल्ड और पर्ल की ज्वेलरी कैरी की है साथ में बालों में गजरा लगाया है

विद्या बालन का ये साड़ी लुक फेस्टिव सीजन का ही है, इसलिए जितिया व्रत में इस तरह का लुक क्रिएट किया जा सकता है

कंगना रनौत से भी खास मौकों के लिए हैंडलूम साड़ियां ही चुनती हैं, क्योंकि ये साड़ियां हर ओकेजन पर रिच लुक देती हैं

कंगना रनौत ने दिग्गज अदाकारा साधना का लुक रीक्रिएट किया है

जितिया व्रत के मौके पर रॉयल ब्लू कलर की बनारसी साड़ी कैरी की जा सकती है

ऑरेंज कलर भी फेस्टिवल के हिसाब से बढ़िया लगता है

जितिया व्रत के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरह जाल डिजाइन वाली ऑरेंज बनारसी साड़ी पहनी जा सकती है

लुक को और भी ज्यादा रिच बनाने के लिए साथ में एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज कैरी करें और स्टोन का जड़ाउ सेट पेयर करें

फेस्टिवल का मौका हो तो पीले रंग का इस्तेमाल न सिर्फ शुभ माना जाता है, बल्कि ये फेस्टिव वाइब भी देता है

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की इस यलो साड़ी से जितिया व्रत के लिए इंस्पिरेशन ली जा सकती है

यलो हर सुनहरे धागों की बुनाई बेहतरीन लगती है

चाहें तो उनकी तरह ज्वेलरी और हेयर स्टाइल कैरी करके साउथ इंडियन लुक क्रिएट कर सकती हैं