BOLLYWOOD

Travel Diaries India 2024: 2000 रुपए में घूम आएंगे राजस्थान की ये जगह! मानसून के बाद बदल जाती है इसकी सूरत

By ANJALI DAHIYA

OCT 01, 2024

राजस्थान में घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है, कुछ जगहों पर आप सिर्फ 2000 रुपये में घूमकर लौट सकते हैं

यहां हम बात कर रहे हैं रणथम्भोर की जिसकी नेचुरल ब्यूटी पलभर में मन मोह लेती है

खास बात है कि ये जगह बारिश के मौसम के बाद और अट्रैक्टिव लगती है

ज्यादातर लोग राजस्थान में घूमने के लिए जयपुर पहुंचते हैं, पिंक सिटी के अलावा भी इस राज्य में देखने और घूमने के लिए बहुत कुछ है

रेगिस्तान के रेत और गर्मी के बावजूद ये राज्य अपने अंदर एक अनूठी और खूबसूरत दुनिया लेकर बैठा हुआ है

'ब्लू सिटी' जोधपुर, 'झीलों के शहर' उदयपुर, 'पहाड़ों से घिरा' माउंट आबू, 'रेत का रेगिस्तान' जैसलमेर के अलावा राजस्थान में कई चर्चित टूरिस्ट स्पॉट हैं

आप सस्ते में यादगार ट्रिप करना चाहते हैं तो आपको राजस्थान के रणथम्भोर की सैर करनी चाहिए

ये ट्रिप सिर्फ 2000 में पूरी हो सकती है, दरअसल, इसके लिए आपको ग्रुप में ट्रैवलिंग करनी है

ट्रेन की स्लीपर टिकट से सफर की शुरुआत की जा सकती है, वैसे यहां सफारी भी कराई जाती है

आप दिल्ली से जा रहे हैं तो आपको सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन उतरना होगा

इसके बाद आपको लोकल ट्रांसपोर्ट से यहां पहुंचना चाहिए

डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद आप लोगों को यहां सस्ते रूम मिल जाएंगे

रणथम्भोर की ट्रिप का सबसे अट्रैक्टिव प्वाइंट यहां मौजूद किला है

जिसका दीदार किए बिना ये यात्रा अधूरी रह जाती है

ये यूनेस्को की वर्ल्ड हेरीटेज साइट है, ये किला राजस्थानी ठाठ के शाही इतिहास की बेहतरीन गवाही देता है

अगर आप वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के शौकीन है तो ये जगह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है

यहां नील गाय, हिरण समेत कई दूसरे पक्षु-पक्षी मौजूद हैं

यहां नील गाय, हिरण समेत कई दूसरे पक्षु-पक्षी मौजूद हैं