Tech-Auto

UPI पर बढ़ी लेनदेन की लिमिट, RBI ने की घोषणा

By Pannelal Gupta

Oct. 09, 2024

आज कल लगभग सभी लोग UPI का इस्तेमाल पैसों के लेनदेन के लिए करते है, जिसको लेकर नया अपडेट आया है

अगर आप भी UPI का उपयोग करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है 

RBI ने देश में यूपीआई सर्विस को बढ़ावा देने के लिए UPI 123PAY और UPI Lite को लेकर नई घोषणा की। 

UPI 123PAY और UPI Lite पर लेनदेन की सीमा को बढ़ाया गया 

जिसका प्रमुख उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के लिए UPI सर्विस को बढ़ावा देना  और ऑनलाइन पेमेंट्स को आसान बनाना है। 

RBI  ने UPI Lite की वॉलेट लिमिट को बढ़ाकर अब 5 हजार रुपये कर दिया है। पहले यह लिमिट 2 हजार रुपये थी।

 प्रति लेनदेन की लिमिट को भी 500 रुपये से बढ़ाकर 1 हजार रुपये कर दिया गया है।

रिजर्व बैंक ने UPI 123PAY के लिए प्रति लेनदेन की लिमिट को अब 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया है।