BOLLYWOOD
Traditional Looks:
रॉयल दिखने के लिए नीता अंबानी के बेस्ट और यूनिक साड़ी लुक्स करें ट्राई
By PRIYA MISHRA
OCT 01, 2024
नीता अंबानी अक्सर अपनी ड्रेसेज और साड़ी को लेकर फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं
बेहद खूबसूरत साड़ियों और यूनिक ड्रेपिंग स्टाइल नीता के हर लुक को बेहद खास बना देता है
अक्सर कई खास मौकों पर नीता साड़ी कैरी करती हैं, ऐसे में मीडिया से लेकर बड़े बड़े फैशन
डिजाइनर्स हमेशा ही उनके लुक्स को रेट करते हैं
नीता अंबानी की साड़ियां जहां बेहद खूबसूरत होती हैं, वहीं नीता का साड़ी कैरी करने का स्टाइल भी काफी अलग हटकर होता है
नीता अंबानी ने हाल ही में अपने कल्चरल सेंटर ” नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर” के उद्घाटन में एक ब्लू कलर की बनारसी
साड़ी कैरी की थी
नीता अंबानी खास मौकों पर भारतीय सांस्कृतिक वेशभूषा साड़ी से हर किसी का मन मोह लेती हैं
नीता अंबानी ने एक बेहद खास मौके पर आइवरी कलर में सीक्वेन साड़ी कैरी की थी, जिस पर गोल्
डन जरी पैचेज मौजूद थे
नीता का साड़ी कलेक्शन इतना खास होता है कि भारत की हर नारी उनके साड़ी डिजाइंस को अपनी वॉर्डरोब शामिल करना चा
हती है
एक बेहद खास मौके पर नीता ने कोई हेवी साड़ी कैरी न करते हुए ऑफ व्हाइट कलर की एक चिकनकारी साड़ी कैरी की
Anushka Sen Casual Outfits: कॉलेज गर्ल्स एक्ट्रेस के इन आउटफिट से लें इंस्पिरेशन
NEXT STORY