BOLLYWOOD

Traditional Looks For Janmashtami: जन्माष्टमी पर पहनें ये स्टाइलिश पंजाबी सूट, हर कोई करेगा तारीफें

By ANJALI DAHIYA

AUG 25, 2024

एक्ट्रेस अवनीत कौर का ये खूबसूरत रस्ट ब्राउन सूट लुक जरूर ट्राई कर सकती हैं 

इस लुक में अवनीत ने सूट को दुप्पटे और हैवी मैचिंग इयररिंग्स के साथ कैरी किया है 

एथनिक लुक में अवनीत ने बेहद खूबसूरत और यूनिक रोज गोल्ड पेप्लम स्टाइल सूट को पटियाला बॉटम और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है 

फेस्टिवल सीजन के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट है 

फेस्टिवल के दौरान अगर आप थोड़ा कैजुअल और स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो अवनीत का ये लुक ट्राई कर सकती हैं 

अवनीत कौर ने काफी एलिगेंट और सुपर स्टाइलिश गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ व्हाइट कुर्ती को मैचिंग कलर बॉटम के साथ कैरी किया है 

एक्ट्रेस अवनीत कौर ने इस लुक में बेहद खूबसूरत डार्क पर्पल कलर के हैवी स्ट्रेट कट कुर्ते को मैचिंग पेंट और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है 

अवनीत कौर इस सूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं 

ऐसे में अगर ट्रेडिशनल में किसी तरह के आउटफिट को तलाश रही हैं तो अवनीत कौर के इन लुक्स से इंस्पायर हो सकते हैं