Social

ज्यादा सोना, खाना और बोलना है नुकसानदायक”- प्रेमानंद महाराज

By Khushi Srivastava

Oct 16, 2024

प्रेमानंद महाराज लोगों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देने के साथ-साथ जीवन के कई पहलुओं पर चर्चा करते हैं 

Source: Pinterest

वह गृहस्थ लोगों के सवालों का जवाब देते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं 

उनके सत्संग के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं 

प्रेमानंद महाराज लोगों को मोटिवेट करते हैं और सही रूटीन अपनाने की सलाह देते हैं 

उन्होंने ज्यादा सोने, ज्यादा खाने और ज्यादा बोलने के नुकसान के बारे में बताया है

उनका कहना है कि ज्यादा सोने से जीवन में उत्साह कम होता है और स्फूर्ति नहीं रहती 

वह कहते हैं कि ज्यादा नींद, ज्यादा खाना और ज्यादा बोलना नुकसानदायक हैं 

प्रेमानंद महाराज मन की शुद्धि और सेहत को महत्वपूर्ण मानते हैं, इसलिए कम सोने और कम खाने की सलाह देते हैं