Lifestyle
सुंदरता
बढ़ाता है
टमाटर
,
जानें
स्क्रब
बनाने
का
तरीका
By Saumya Singh
July 10, 2024
Source : Google
कई लोग सुंदरता पाने या अपने चेहरे में निखार लाने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं। इसके लिए बाजार से कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदते हैं
यदि आप भी रूखी त्वचा से परेशान हैं तो हम आपको बताएंगे की सिर्फ एक टमाटर के इस्तेमाल से आप कैसे अपनी त्वचा का रूखापन दूर कर सकते हैं
टमाटर न सिर्फ खाने में फायदेमंद है बल्कि यह आपकी बेजान त्वचा को निखार कर सामने लाने का काम भी करता है
टमाटर से स्क्रब बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है इसे हम बहुत ही आसानी से बना सकते हैं
इसके लिए 2 से 3 टमाटर को अच्छे से धो लें। उसके बाद उसका रस निकल लें और उसके गूदे को अच्छे से मैश कर लें
इसके बाद गूदे में चीनी और शहद मिलाकर उसका एक पेस्ट तैयार करें, जब पेस्ट बन जाये तो उसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं
लगाने के 10 या 15 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें। आप इस प्रक्रिया को रोज या समय न होने पर हफ्ते में 2 से 3 बार करें, काफी फायदेमंद होगा