Lifestyle

कॉकरोचों को घर से हटाने के लिए, अपनाएं ये उपाय

By Saumya  Singh 

August 4, 2024

Source : Google 

क्या आप भी कॉकरोचों से परेशान हैं और कई तरह के उपाय करके थक चुके हैं?

घबराइए नहीं कुछ आसान से उपायों को अपनाकर आप इन्हें घर से दूर भगा सकतें हैं

सबसे पहले किचन और घर की सफाई करें, क्योंकि ये गंदगी में ही पनपते हैं

किचन के कैबिनेट हों या खुली हुई आलमारी के रैक, इनपर बिछे हुए अखबारों को हटा दें

एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंडर ऑयल, पेपरमिंट ऑयल और यूकेलिप्टस ऑयल की महक भी कॉकरोचों के भगाने का काम करते हैं

कॉफी ग्राउंड की तीखीगंध कॉकरोचों को अट्रैक्ट करने वाले फूड्स की महक को छिपाती है

कॉकरोच जहां इकठ्ठे हो ऐसी जगहों पर आप किसी बर्तन में कॉफी ग्राउंड को रखें, इससे ये दूर भाग जाएंगे

लहसुन की तेज़ महक कॉकरोच को दूर भगाने में मदद करती हैं

नीम की पत्तियों को सुखाकर उसका पाउडर बनाएं और इसमें नारियल का तेल और लेवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें मिक्स कर छोटी छोटी गोलियां बनाएं 

फिर इसे  उन स्थानों पर रखें जहां कॉकरोच आने की संभावना है