Lifestyle

Cafe जैसी Cold coffee बनाने के लिए घर पर ऐसे करें तैयार 

By Simran Sachdeva

September 10, 2024

काफी लोगों को कॉफी पीना पसंद होता है, जिसमें सबसे ज्यादा कोल्ड कॉफी पसंद की जाती है

Source: Pexels

कोल्ड कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले कॉफी को गर्म पानी में अच्छे से फेंट लें

फिर इसे ब्लेंडर जार में डालकर इसमें दूध, चीनी डालें और आइस क्यूब डाल दें

इसके बाद ब्लेंडर को तब तक चलाएं जब तक उसमें झाग ना आ जाए

अब आपको एक गिलास लेना है और उसमें चॉकलेट सिरप डाल दें

सिरप को इस तरीके से डालें कि गिलास की सतहों पर लगता हुआ नीचे आए गिरे

अब ब्लेंडर से कॉफी को गिलास में डालें और फिर चॉकलेट पाउडर से सजा लें

आप इसके ऊपर आइसक्रीम डाल भी सकते हैं, जिसके बाद आपकी कोल्ड कॉफी तैयार हो जाएगी