Health

दही को ताजा रखने के लिए फ्रिज में ऐसे करें स्टोर

By Simran Sachdeva

July 12, 2024

कई बार दही को दो-तीन दिन फ्रिज में रखने से खट्टास आ जाती है

Source : Google images

लेकिन अगर आप दही को सही तरीके से स्टोर करेंगे, तो वो कुछ दिनों के लिए ताजा और बिना खट्टास के रह सकती है

तो आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स, जिससे आप भी दही को ताजा रख सकते हैं

दही को स्टील, प्लास्टिक के बर्तन में रखने की बजाय कांच या चीनी मिट्टी के बर्तन में स्टोर करें

फ्रिज में दही को ढककर ही रखें. खुला छोड़ने से दही जल्दी खराब होती है

दही को ज्यादा देर बाहर न रखें. ऐसा करने से दही जल्दी खट्टी हो सकती है

दही को रखने के लिए एयरटाइट बर्तन का इस्तेमाल करें. इससे दही ताजा रहेगी