Lifestyle

करवा चौथ पर बेहतरीन लुक पाने के लिए ऐसे करें बिंदी का चयन

By Simran Sachdeva

October 15, 2024

चेहरे पर बिंदी लगाने के बाद खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं

Source: Pinterest

ऐसे में करवा चौथ के दिन बिंदी चेहरे पर मेकअप और आउटफिट को कंप्‍लीट लुक बनाने में भी मदद करेगी

जब भी बिंदी लगाएं तो अपने चेहरे के मुताबिक ही बिंदी का चयन करें

ताकि आपके चेहरे का नूर और बढ़ जाए. तो आइए जानते हैं किस तरह की बिंदी को आप चुन सकते हैं

अगर आपका गोल चेहरा है तो गोल बिंदी काफी अच्‍छी लगेगी

चौकोर आकार का चेहरा है तो आप छोटी छोटी बिंदियां ही चुनें

अंडाकार यानी कि ओवल आकार के चेहरे के लिए हर तरह की बिंदी अच्छी लगेगी

त्रिकोणाकार आकार का चेहरा है तो भी आप पर हर तरह की बिंदी सूट करेगी